स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 22 शतक के मामले में इस नंबर पर पहुंचे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Steve Smith breaks Sachin Tendulkar’s record, 3rd quickest to 22 tons ()

16 दिसंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर कई कीर्तिमान बना दिए। ये स्मिथ के करियर का 22वां शतक है। उन्होंने सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

स्टीव स्मिथ ने अपना 22वां टेस्ट शतक 108वीं पारी में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 22 शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। तेंदुलकर ने 114 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं इस मामले में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 58 पारियों में दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 101 पारियों में अपने 22 शतक पूरे किए थे। 

 

इसके अलावा स्मिथ ने साल 2017 में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। 2014 से लगातार चौथे साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं। स्मिथ यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने लगातार पांच साल 2001 से 2005 तक हर साल 1,000 रन बनाए थे।

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

स्मिथ ने 138 गेंदों में अपना यह शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है। खबर लिखे जाने तक पहली पारी में इंग्लैंड के 403 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 300 रन का स्कोर पार कर लिया है।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें