स्मिथ, रैना और लिन समेत कई खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, IPL 2021 से पहले टीमें इन बड़े खिलाड़ियों को कर सकती हैं 'RELEASE'

Updated: Wed, Jan 20 2021 12:48 IST
IPL 2021

आईपीएल 2021 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में अब फैंस के अंदर इस बात की उत्सुकता बढ़ चुकी है कि सभी आईपीएल फ्रैंचाईजी किन खिलाड़ियों को इस साल होने वाले आईपीएल सीजन में रिटेन करेंगी और किन खिलाड़ियों को रिलीज़ करेंगी। हालांकि, अभी कुछ दिन पहले ही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों को एक मेल भेजा था कि आईपीएल फ्रैंचाईजी के साथ उनका मौजूदा अनुबंध एक और साल के लिए बढ़ाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस साल कोई मेगा- ऑक्शन नहीं होगा।

20 जनवरी (बुधवार) को सभी फ्रैंचाईजी उन खिलाड़ियों की लिस्ट देंगी जिन्हें वो रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में कई ऐसे बड़े नाम हैं जिन पर इस मेगा इवेंट से पहले गाज गिरना तय है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन पर फ्रैंचाईजी गाज़ गिरा सकती है।

सुरेश रैना- चेन्नई सुपर किंग्स का खेमा इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर दुविधा में है क्योंकि रैना ने पिछले सीजन में भाग नहीं लिया था इसलिए टकराव के चलते हो सकता है सीएसके रैना को रिलीज़ कर दे लेकिन मैनेजमेंट ने आखिरी फैसला धोनी के हाथों में छोड़ दिया है। एक फ्रेंचाइजी अधिकारी, जिन्होंने पहले अपने पूर्व उप-कप्तान को छोड़ने की योजना से इनकार किया था, अब कहा कि रैना को बनाए रखने की संभावना 50-50 है।

 

स्टीव स्मिथ- राजस्थान रॉयल्स कथित तौर पर कप्तान स्टीव स्मिथ को छोड़ने की योजना बना रही है, स्मिथ को 12.5 करोड़ की कीमत पर टीम में लिया गया था। हालांकि, यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी कीमत के साथ इंसाफ करने में सफल नहीं रहा था। वहीं, राजस्थान के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के भाग्य को लेकर भी अटकलें हैं।

क्रिस लिन- चैंपियंस मुंबई इंडियंस कभी भी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए नहीं जाना जाता है लेकिन क्रिस लिन जिन्हें पिछले साल एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था अगर वो टीम में बने रहते हैं तो वो काफी भाग्यशाली होंगे।

ग्लेन मैक्सवेल- किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ग्लेन मैक्सवेल को इस साल होने वाले आईपीएल में रिलीज कर सकते हैं क्योंकि मैक्सवेल 2020 में संपंन्न हुए आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे। इसलिए इस साल उन पर गाज़ गिरना लगभग तय नजर आ रहा है।

 

दिनेश कार्तिक- कोलकाता फ्रेंचाइजी की टीम पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को लेकर असमंजस में है। कार्तिक से बीच टूर्नामेंट में ही कप्तानी छीन ली थी और बल्लेबाजी से भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्हें इस साल रिलीज़ किया जाता है। वहीं, हैदराबाद प्रबंधन ने कहा कि उनका किसी भी बड़े खिलाड़ी को रिलीज़ करने का कोई इरादा नहीं है।

शिवम दूबे और क्रिस मॉरिस-  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भारी कीमत वाले क्रिस मॉरिस (INR 10 करोड़) और शिवम दूबे (INR 5 करोड़) को भी रिलीज करने के बारे में सोच रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों रिटेन किए जाते हैं या रिलीज किए जाते हैं।

वहीं, स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार (20 जनवरी) को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें