बीबीएल: रेनेगेड्स को 7 विकेट से रौंदकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हरिकेंस

Updated: Sun, Dec 21 2025 17:50 IST
Image Source: IANS
होबार्ट हरिकेंस ने रविवार को जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के 8वें मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ इस जीत के साथ हरिकेंस प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, रेनेगेड्स सीजन में पहला मुकाबला गंवाकर सातवें पायदान पर है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टीम ने महज 1 रन पर जोश ब्राउन (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से मोहम्मद रिजवान ने टिम सेफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।

सेफर्ट ने 21 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 34 रन की पारी खेली, जबकि रिजवान 32 रन बनाकर आउट हुए। टीम 69 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।

इस बीच हसन खान ने 23 रन, जबकि कप्तान विल सदरलैंड ने 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, लेकिन रेनेगेड्स को विशाल स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।

विपक्षी टीम की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले, जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम ने महज 13.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। हरिकेंस 38 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से निखिल चौधरी ने बेन मैकडरमॉट के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 93 रन जोड़ते हुए टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया।

विपक्षी टीम की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले, जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए।

Also Read: LIVE Cricket Score

विपक्षी खेमे से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि गुरिंदर संधु ने 1 विकेट निकाला।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें