पांचवां टी20: निर्णायक मैच में साउथ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Updated: Fri, Dec 19 2025 18:46 IST
Image Source: IANS
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें इस मुकाबले में बदलाव के साथ उतरी हैं।

हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने कुलदीप यादव का स्थान लिया है। शुभमन गिल को लखनऊ में थोड़ी चोट लगी थी, इसलिए संजू सैमसन को उनके स्थान पर शामिल किया गया है। वहीं, साउथ अफ्रीकी खेमे में एनरिक नॉर्त्जे के स्थान पर जॉर्ज लिंडे को मौका दिया गया है।

मेजबान भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच को 101 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले को 51 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।

यहां से टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर फिर से बढ़त हासिल की। इसके बाद कोहरे की वजह से लखनऊ में खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया। ऐसे में सीरीज का अंतिम मैच निर्णायक है।

टीम इंडिया पांच मुकाबलों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम की कोशिश इस निर्णायक मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

अभिषेक शर्मा के पास इस मुकाबले में 47 रन बनाकर इतिहास रचने का मौका होगा। ऐसा करने पर वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर एक कैलेंडर वर्ष के दौरान टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। कोहली ने साल 2016 में इस फॉर्मेट में कुल 1,614 रन बनाए थे।

इस मुकाबले में फैंस को शुभमन गिल से भी उम्मीदें होंगी। गिल का एकमात्र टी20 शतक अहमदाबाद में आया है। गिल इस मैदान पर फिर से शानदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों ने अब तक कुल 34 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा है।

इस मुकाबले में फैंस को शुभमन गिल से भी उम्मीदें होंगी। गिल का एकमात्र टी20 शतक अहमदाबाद में आया है। गिल इस मैदान पर फिर से शानदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), देवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें