ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में एक ही ओवर के दौरान 6 बाउंड्री लगा दीं। दूसरी ओर, कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 3 हजार टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 मैच में ईशान किशन ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में ईश सोढ़ी की जमकर कुटाई की। इस ओवर की पहली डिलीवरी वाइड रही, जिसके बाद अगली तीन गेंदों पर किशन ने चौके लगाए। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिड-विकेट की दिशा में छक्का जड़ा।
टीम इंडिया इस ओवर से 19 रन बटोर चुकी थी, लेकिन ईशान यहीं नहीं रुके। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और अंतिम गेंद पर डीप मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगाया।
इसी के साथ ईश सोढ़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ही ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने के मामले में दूसरे कीवी गेंदबाज बन गए। उनके अलावा, हामिश बेनेट ने साल 2020 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध ऑकलैंड में एक ही ओवर में 29 रन लुटाए थे। सोढ़ी इसी सीरीज के दौरान विशाखापत्तनम में भारत के विरुद्ध ओवर में 29 रन लुटा चुके हैं। इस अनचाही फेहरिस्त में डेरिल टफी शीर्ष पर हैं, जिन्होंने साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऑकलैंड में 30 रन पिटवाए थे।
ईशान 43 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों के साथ 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा।
दूसरी ओर, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। इस पारी के साथ सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे कर लिए।
ईशान 43 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों के साथ 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा।
Also Read: LIVE Cricket Score
वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया की कोशिश सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतने की है।