गुजरात जायंट्स के पास संतुलित टीम, मगर भारतीय बल्लेबाजों पर आकाश चोपड़ा को भरोसा नहीं

Updated: Wed, Dec 24 2025 21:10 IST
Image Source: IANS
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन के लिए बेहतरीन टीम बनाई है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के मामले में उन पर भरोसा नहीं है।

चोपड़ा ने जियोस्टार पर कहा, "जॉर्जिया वेयरहम या किम गार्थ में से सिर्फ एक ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकती हैं। गुजरात जायंट्स को बल्लेबाजी में दम चाहिए, और यही इसे मुश्किल बनाता है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स या आरसीबी के विपरीत, जिनके टॉप 4-5 में 1-2 स्थापित भारतीय सितारे हैं, गुजरात के पास वह भरोसेमंद स्थिरता नहीं है।"

उन्होंने कहा, "यास्तिका भाटिया ने चोट से उबरकर वापसी की है, लेकिन वह ऋचा घोष के आगे टिक नहीं पा रही हैं। इसके बाद भारती फुलमाली आती हैं। ऐसे में लाइनअप कमजोर नजर आता है। किम गार्थ बाहर बैठती हैं। बल्लेबाजी को संभालने के लिए जॉर्जिया वेयरहैम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, वर्ना टीम की बल्लेबाजी बिखर जाएगी।"

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स 10 जनवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले के साथ अभियान की शुरुआत करेगी। अगले दिन इस टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह टीम 13 जनवरी को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जिसके बाद 16 जनवरी को उसका सामना आरसीबी से होगा।

उन्होंने कहा, "यास्तिका भाटिया ने चोट से उबरकर वापसी की है, लेकिन वह ऋचा घोष के आगे टिक नहीं पा रही हैं। इसके बाद भारती फुलमाली आती हैं। ऐसे में लाइनअप कमजोर नजर आता है। किम गार्थ बाहर बैठती हैं। बल्लेबाजी को संभालने के लिए जॉर्जिया वेयरहैम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, वर्ना टीम की बल्लेबाजी बिखर जाएगी।"

Also Read: LIVE Cricket Score

गुजरात जायंट्स की टीम: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर, कनिका आहूजा, तितास साधु, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डेनियल वायट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें