सैमसन की अगुवाई में भारत ने बनाये कई रोचक कीर्तिमान

Updated: Sun, Oct 13 2024 14:50 IST
Image Source: IANS
हैदराबाद में भारत बनाम बांग्लादेश टी20 मैच में संजू सैमसन की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज़ी ने बांग्लादेश को पूरी तरह से पस्त कर दिया। भारतीय टीम के आक्रमण के परिणामस्वरूप पुरुष टी20 के कई कीर्तिमान उनके हिस्से आए। एक नज़र इन्हीं रोचक आंकड़ों पर डालते हैं।

हैदराबाद में भारत द्वारा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाया 297/6 का स्कोर टी20 में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। टी20 का सर्वाधिक स्कोर तीन विकेट पर 314 रन नेपाल के नाम है, जो कि उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के विरुद्ध बनाए थे। भारत ने इससे पहले 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पांच विकेट पर 260 रन बनाए थे।.

भारत ने हैदराबाद में बाउंड्री के जरिए 232 रन बनाए जो कि पुरुष टी20 की एक पारी में किसी टीम द्वारा बाउंड्री के ज़रिए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले पंजाब ने पिछले साल आंध्र प्रदेश के विरुद्ध बाउंड्री के जरिए 212 जबकि टी20 में पिछले साल नेपाल ने मंगोलिया के विरुद्ध बाउंड्री के जरिए 216 रन बनाए थे।

भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कुल 47 बाउंड्री लगाई, जिसमें 25 चौके और 22 छक्के शामिल थे। यह पुरुष टी20 में किसी टीम द्वारा एक पारी में लगाई गई सर्वाधिक बाउंड्री है।

भारतीय पारी में कुल 18 ओवरों में 10 से अधिक रन बने जो कि गेंद दर गेंद डेटा की उपलब्ध जानकारी के अनुसार किसी पुरुष टी20 में सर्वाधिक है। पहले ओवर में सिर्फ़ सात जबकि नौवें ओवर में नौ रन बने थे। यह दोनों ही ओवर मेहदी हसन ने डाले थे।

सैमसन पुरुष टी20 में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। 2022 में इशान किशन द्वारा श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाए गए 89 रन टी20 में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। सैमसन का 111 का निजी स्कोर पुरुष टी20 में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया छठा सर्वाधिक स्कोर है।

सैमसन ने 40 गेंदों पर शतक बनाया जो कि पुरुष टी20 में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक है। सबसे तेज़ शतक रोहित शर्मा के नाम है, जो कि उन्होंने 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 35 गेंदों पर बनाया था।

पुरुष टी20 में किसी पारी में पहले 10 ओवर में भारत के 152 पर एक के स्कोर से सिर्फ़ दो ही अधिक स्कोर बने हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बनाए थे।

भारत ने मध्य ओवरों (7-16) में 2 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इस चरण में पुरुष टी20 में इससे अधिक रन सिर्फ़ एक ही टीम ने बनाए हैं। नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के ख़िलाफ़ पारी के इस चरण में एक विकेट खोकर 163 रन बनाए थे।

भारत ने 200 के स्कोर तक पहुंचने में 13.6 ओवर लिए, जो कि पुरुष टी20 में दूसरा सबसे तेज़ 200 है। सबसे तेज़ 200 रन पिछले साल दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बनाए थे।

भारत ने 7.1 ओवर में 100 रन बनाए जो कि बतौर टीम पुरुष टी20 में उनका सबसे तेज़ 100 है। इससे पहले भारत ने 2019 में वानखेड़े में 7.6 ओवर में100 रन बनाए थे।

भारत ने 200 के स्कोर तक पहुंचने में 13.6 ओवर लिए, जो कि पुरुष टी20 में दूसरा सबसे तेज़ 200 है। सबसे तेज़ 200 रन पिछले साल दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बनाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें