आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और डेवोन कोनवे ने लगाई लंबी छलांग

Updated: Wed, Dec 24 2025 15:34 IST
Image Source: IANS
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के साथ-साथ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे को जबरदस्त फायदा हुआ है। जो रूट शीर्ष स्थान पर जमे हुए हैं।

ट्रेविस हेड एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पारी की शुरुआत कर रहे हेड ने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 170 रन बनाए थे। इसकी बदौलत उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे। उन्हें इन दोनों पारियों का फायदा हुआ है और 6 स्थान की छलांग लगाते हुए वह शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। कैरी नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ट्रेविस हेड एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पारी की शुरुआत कर रहे हेड ने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 170 रन बनाए थे। इसकी बदौलत उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दस बल्लेबाजों पर नजर डालें तो इंग्लैंड के जो रूट पहले, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड चौथे, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पांचवें, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस छठे, दक्षिण अफ्रीका के टेंबा बावुमा सातवें, भारत के यशस्वी जायसवाल आठवें, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी नौवें और पाकिस्तान के साऊद शकील दसवें स्थान पर हैं। शीर्ष दस में भारत के एकमात्र बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह ग्यारहवें स्थान पर हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें