शुभमन गिल को अपने स्पिनर्स पर भरोसा करना होगा : रवि शास्त्री

Updated: Fri, Jul 25 2025 19:14 IST
Image Source: IANS
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक भरोसा दिखाना चाहिए था। शास्त्री ने यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में गिल द्वारा वाशिंगटन सुंदर को देरी से गेंदबाजी दिए जाने पर दिया।

लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर सुंदर को 69वें ओवर में गेंदबाजी में लगाया गया। कप्तान गिल की इस रणनीति से सभी हैरान थे।

रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि गिल को अपने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा करना होगा। सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। वह आत्मविश्वास से भरे हैं, इसलिए उन्हें मौका दीजिए। स्पिनरों को लंबे स्पैल पसंद होते हैं। ऐसे दिन आप अपने स्पिनर से उम्मीद करेंगे कि वह जिम्मेदारी स्वीकार करे, जवाबदेह महसूस करे और मैदान पर जाकर अपना काम करे।"

सुंदर ने गेंदबाजी मिलने के बाद तीसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही पोप और हैरी ब्रूक के अहम विकेट निकाल दिए।

तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं गंवाया और सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 332 रन था। इस पर शास्त्री ने कहा, “इंग्लैंड का सत्र बेहतरीन रहा। उन्होंने अपना काम बिल्कुल पेशेवर तरीके से किया। उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है। उन्हें खेल के पहले आधे घंटे में भारत को विकेट से वंचित रखना था। उन्हें पता था कि यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थिति है।"

सुंदर ने गेंदबाजी मिलने के बाद तीसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही पोप और हैरी ब्रूक के अहम विकेट निकाल दिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक दो विकेट खो दिए हैं। इंग्लैंड का स्कोर अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 387 रन हो गया है। ओली पोप को वाशिंगटन सुंदर ने 71 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। वहीं, जो रूट अपने शतक की ओर अग्रसर हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें