इंटरनेशनल लीग टी20: जहांगीर-कॉक्स की शानदार पारी, जीत के साथ टॉप 4 में दुबई कैपिटल्स

Updated: Wed, Dec 24 2025 23:38 IST
Image Source: IANS
दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के 27वें मुकाबले में जीत दर्ज की। इस टीम ने बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इसी के साथ कैपिटल्स ने शीर्ष 4 में जगह बना ली है।

मैच में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी शारजाह वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए।

मोनांक पटेल ने जॉनसन चार्ल्स के साथ 4.3 ओवरों में 34 रन की साझेदारी की। मोनांक 13 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 24 रन बनाकर आउट हुए। मोनांक के आउट होने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

इस बीच चार्ल्स ने सिकंदर रजा के साथ चौथे विकेट के लिए 21 गेंदों में 23 रन जुटाए। रजा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

विपक्षी टीम की तरफ से हैदर अली और वकार सलामखेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, डेविड विली, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब में दुबई कैपिटल्स ने 19.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली। यह टीम 17 के स्कोर पर सेदिकुल्लाह अटल (7) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जॉर्डन कॉक्स ने शायन जहांगीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन जुटाते हुए टीम को 93 के स्कोर तक पहुंचाया।

जहांगीर 39 गेंदों 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 51 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद जॉर्डन कॉक्स ने मोर्चा संभाला।

जॉर्डन कॉक्स ने 50 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 5 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। उनकी पारी में 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे।

जहांगीर 39 गेंदों 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 51 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद जॉर्डन कॉक्स ने मोर्चा संभाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

दुबई कैपिटल्स अपना अगला मैच 27 दिसंबर को एमआई एमिरेट्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि शारजाह वॉरियर्स 26 दिसंबर को डेजर्ट वाइपर्स से भिड़ेगी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें