IPL 2025 में होंगे कितने मुकाबले? जान लीजिए फैंस का मज़ा बढ़ेगा या हो जाएगा कम

Updated: Fri, Sep 27 2024 14:01 IST
Image Source: IANS

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच ही खेले जाएंगे। यह आईपीएल के 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए नए मीडिया राइट्स के दौरान आईपीएल 2025 के लिए तय किए गए मैचों की संख्या से 10 मैच कम है। इसके अनुसार आगामी सीज़न में कुल 84 मैच खेले जाने थे।

नए चक्र के लिए टेंडर संबंधी दस्तावेज़ में यह वर्णित था कि प्रति सीज़न मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। आईपीएल ने इसमें बताया था कि 2023 और 2024 में कुल 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 जबकि डील के अंतिम साल 2027 में अधिकतम 94 मैच खेले जाएंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि आईपीएल द्वारा आगामी सीज़न में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी न करने की एक बड़ी वजह भारतीय खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन भी है। भारत लगातार तीसरी बार विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने का दावेदार है जो कि 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बीसीसीआई इस पक्ष में है कि अगर भारत फ़ाइनल में प्रवेश करता है तो खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके।

अभी आईपीएल 2025 के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन यह मार्च के मध्य से लेकर मई के अंतिम सप्ताह तक खेला जा सकता है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में इकोनॉमिक्स टाइम्स से कहा, "हमने आईपीएल 2025 में 84 मैचों को आयोजित किए जाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। यह अनुबंध का हिस्सा है और यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि सीज़न में 74 या 84 कितने मैचों का आयोजन होगा।"

2022 में मीडिया राइट्स विक्रय होने पर आईपीएल दुनिया की अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक बन गया। 2023-27 के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बिके। इन राइट्स को चार पैकेज में बेचा गया था : ए (भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स), बी (उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स), सी (कुछ हाई प्रोफ़ाइल मैच के डिजिटल राइट्स से जुड़े विशेष पैकज) और डी (पांच विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से वैश्विक मीडिया राइट्स)

आईपीएल ने कहा कि सीज़न में कुल मैचों की संख्या पैकेज सी के आधार पर की जाएगी, जिसे विशेष पैकेज के नाम से भी जाना जाता है। इस पैकेज में टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच, वीकेंड पर शाम के मैच, चार प्लेऑफ़ के मैच और फ़ाइनल शामिल है।

2022 में मीडिया राइट्स विक्रय होने पर आईपीएल दुनिया की अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक बन गया। 2023-27 के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बिके। इन राइट्स को चार पैकेज में बेचा गया था : ए (भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स), बी (उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स), सी (कुछ हाई प्रोफ़ाइल मैच के डिजिटल राइट्स से जुड़े विशेष पैकज) और डी (पांच विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से वैश्विक मीडिया राइट्स)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें