बीबीएल 15 से बाहर हुए शाहीन अफरीदी, अब लौटना होगा लाहौर

Updated: Tue, Dec 30 2025 20:08 IST
Image Source: IANS
Asia Cup: ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के शेष सीजन से बाहर हो गए हैं। अफरीदी को इस लीग के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

पाकिस्तानी वनडे कप्तान को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग में 27 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में फील्डिंग करते समय घुटने की कार्टिलेज में चोट लगी थी। इसके बाद ब्रिस्बेन हीट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेडिकल स्टाफ से भी संपर्क किया, जिसके बाद इलाज के लिए उनके घर लौटने पर सहमति बनी। पीसीबी अपने इस अहम खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिट रखना चाहता है।

शाहीन ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि वह बुधवार को फ्लाइट लेंगे। वह इस हफ्ते के अंत में लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब शुरू करेंगे।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट पर 25 वर्षीय तेज गेंदबाज के हवाले से कहा गया, "मेरी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन मुझे लाहौर लौटने के लिए कहा गया है, जहां मेरा रिहैब शुरू होगा। मुझे यकीन है कि एक हफ्ते के रिहैब के बाद, मैं अगले 10 दिनों में गेंदबाजी शुरू कर दूंगा।"

शाहीन ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि वह बुधवार को फ्लाइट लेंगे। वह इस हफ्ते के अंत में लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब शुरू करेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

एक सूत्र ने बताया कि पीसीबी शाहीन को नेशनल टीम की बॉलिंग यूनिट का एक अहम हिस्सा मानता है। बोर्ड का मानना ​​है कि अफरीदी को उचित रिहैबिलिटेशन की जरूरत है, जिसके लिए लाहौर सही रहेगा। पीसीबी ने पाकिस्तानी कैंप में चोट की दिक्कतों को मैनेज करने के लिए मशहूर स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. जावेद मुगल को भी नियुक्त किया है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें