अंडर 19 वर्ल्ड कप: सलामी जोड़ी के बीच 328 रन की साझेदारी, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
इससे पहले, 27 जनवरी 2016 को फिजी के खिलाफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने जैक बर्नहैम के साथ दूसरे विकेट के लिए 303 रन जुटाए थे। अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक किसी भी विकेट के लिए सिर्फ दो बार 300 या उससे अधिक रन की साझेदारी हुई है।
नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले जा रहे ग्रुप-सी के इस मुकाबले में जापान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इसके जवाब में महावितान और चामुदिथा की सलामी जोड़ी ने 328 रन जुटाए। दिमंथा महावितान 115 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। उन्होंने 125 गेंदों में 11 चौके लगाए। अगले ओवर में विरान चामुदिथा भी चलते बने, जिन्होंने 143 गेंदों में 1 छक्के और 26 चौकों के साथ 192 रन की पारी खेली।
नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले जा रहे ग्रुप-सी के इस मुकाबले में जापान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले के साथ श्रीलंका और जापान की टीमें अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं। उनके साथ इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीमें भी हैं, जिन्होंने 16 जनवरी को आपस में मुकाबला खेला था, जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के विरुद्ध 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।