बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर 6 मुकाबले को 74 रन से अपने नाम किया। हालांकि, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रही हैं।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 253 रन बनाए। इस टीम ने 20 के स्कोर पर रिफत बेग (15) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद जवाद अबरार ने अजीजुल हकीम तमीम के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जुटाकर टीम को संभाला। जवाद 25 रन बनाकर आउट हुए।
इस टीम ने 80 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रिजान हुसैन ने अजीजुल हकीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को 150 के पार पहुंचा दिया।
अजीजुल हकीम 87 गेंदों में 6 चौकों के साथ 59 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिजान हुसैन ने 5 बाउंड्री के साथ 47 रन की पारी खेली। इनके अलावा, अल फहाद ने 13 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 253 के स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी खेमे से टाटेंडा चिमुगोरो, शेल्टन माजवितोरेरा और माइकल ब्लिग्नॉट ने 2-2 विकेट निकाले।
इस टीम ने 80 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रिजान हुसैन ने अजीजुल हकीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को 150 के पार पहुंचा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश ने सुपर 6 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से शिकस्त झेली थी, जबकि जिम्बाब्वे को टीम इंडिया ने सुपर सिक्स मुकाबले में 204 रन से रौंदा था।