फैसल शिनोजादा की ऐतिहासिक पारी के दम पर अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का 'सुपर-6' मुकाबला 191 रन से जीतकर सेमीफाइनल-2 में जगह बना ली है। यह सेमीफाइनल मुकाबला 4 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।
ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड खिताबी रेस से बाहर हैं।
शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने 7 विकेट खोकर 315 रन बनाए। इस टीम ने 27 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
यहां से फैसल शिनोजादा ने उजैरउल्लाह नियाजी के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। नियाजी 26 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शिनोजादा ने कप्तान महबूब खान के साथ चौथे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
फैसल 142 गेंदों में 19 बाउंड्री के साथ 163 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अफगानी बने। वहीं, कप्तान महबूब ने 79 गेंदों में 89 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से रूबेन विल्सन और कप्तान ओलिवर रिले ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि थॉमस फोर्ड ने 1 विकेट निकाला।
यहां से फैसल शिनोजादा ने उजैरउल्लाह नियाजी के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। नियाजी 26 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शिनोजादा ने कप्तान महबूब खान के साथ चौथे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
बेट्स 2 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विल्सन ने 36 गेंदों में 4 चौकों के साथ 31 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से अब्दुल अजीज और अकील खान ने 3-3 विकेट निकाले। नूरिस्तानी उमरजई और रूहल्लाह अरब ने 1-1 विकेट हासिल किया।