एशिया कप फाइनल में फ्लॉप रहे वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 36 गेंदों पर ठोका शतक, दोहरे शतक से चूके
विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की तरफ से खेल रहे हैं। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार का अरुणाचल प्रदेश के साथ मैच चल रहा है। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ओपनिंग करने आए वैभव ने महज 36 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा।
पारी की शुरुआत से ही वैभव अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे थे। वैभव के बल्ले से निकलने के बाद गेंद बाउंड्री लाइन के पार ही दिख रही थी। सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव ने 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चौकों की मदद से 190 रन की पारी खेली। वैभव के पास दोहरा शतक लगाने का पूरा मौका था, लेकिन वह 27वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए।
विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की तरफ से खेल रहे हैं। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार का अरुणाचल प्रदेश के साथ मैच चल रहा है। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ओपनिंग करने आए वैभव ने महज 36 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Score
विजय हजारे ट्रॉफी का यह पहला मैच था। टूर्नामेंट लंबा है। देखना होगा कि बाद के मैचों में वैभव का प्रदर्शन कैसा रहता है।