वेस्टर्न इंडिया स्क्वैश टूर्नामेंट: जोशना चिनप्पा ने जीता विमेंस सिंगल्स, पुरुषों में वीर चोटरानी की जीत

Updated: Sun, Dec 21 2025 21:26 IST
Image Source: IANS
80वें सीसीआई वेस्टर्न इंडिया स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल में टॉप सीड जोशना चिनप्पा और वीर चोटरानी क्रमशः महिला और पुरुष कैटेगरी में चैंपियन बने। ये मुकाबले रविवार को ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) कोर्ट में आयोजित हुए।

पुरुषों का फाइनल काफी एकतरफा रहा। खिताबी मुकाबले में वीर चोटरानी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने दूसरी सीड सूरज चंद को पछाड़ते हुए 11-9, 11-9, 11-2 से शानदार जीत हासिल की। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चोटरानी की दूसरी खिताबी जीत थी, उन्होंने पिछली बार 2022-23 सीजन में इस खिताब को अपने नाम किया था।

चैंपियन बनने के बाद वीर चोटरानी ने कहा, "मैं 7 साल की उम्र से यहां प्रैक्टिस कर रहा हूं। यह जगह इसके इतिहास की वजह से खास है। उन महान नामों में शामिल होना बहुत अच्छा लगता है जिन्होंने यह टूर्नामेंट जीता है।"

शीर्ष वरीय वीर चोटरानी ने गुरुवार को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। चोटरानी को पहले से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अयान खान को 11-1, 11-1, 11-1 से मात दी थी। अगले दौर में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

39 वर्षीय जोशना चिनप्पा ने महिलाओं के फाइनल में दूसरी सीड सान्या वत्स के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। ​​

शीर्ष वरीय वीर चोटरानी ने गुरुवार को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। चोटरानी को पहले से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अयान खान को 11-1, 11-1, 11-1 से मात दी थी। अगले दौर में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

Also Read: LIVE Cricket Score

खिताब जीतने के बाद जोशना चिनप्पा ने कहा, "मैं 12 साल की उम्र से क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेल रही हूं और यहां नियमित रूप से ट्रेनिंग करती हूं। इसलिए, सीसीआई में जीतना बहुत खास है। मुझे यह खिताब जीतकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।"

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें