केएससीए अध्यक्ष बनने के बाद बीदर पहुंचे वेंकटेश प्रसाद का युवा क्रिकेटरों ने किया स्वागत

Updated: Wed, Dec 24 2025 10:54 IST
Image Source: IANS
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद हाल ही में कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। राज्य क्रिकेट के शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद वेंकटेश प्रसाद बीदर पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की।

वेंकटेश प्रसाद का बीदर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल और गुलदस्ता भेंट किया गया। वेंकटेश प्रसाद के स्वागत में स्थानीय क्रिकेट अकादमियों के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अपने स्वागत से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने युवा क्रिकेटरों से बातचीत की और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। साथ ही उन्हें क्रिकेट के विशेष गुर बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

आईएएनएस से बात करते हुए एक युवा क्रिकेटर ने कहा, "वेंकटेश प्रसाद आए। मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मुझे उनका ऑटोग्राफ भी मिला। हमारी अकादमी के सभी बच्चे उनका स्वागत करने आए थे। हम सभी उनका स्वागत करके बहुत खुश हैं।"

वहीं एक अन्य युवा क्रिकेटर ने कहा, "हम सभी वेंकटेश प्रसाद का स्वागत करने के लिए आए हैं। वे भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे। हमें उन्हें खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन हमारे पिताजी ने उन्हें खेलते हुए देखा है, और वे बेहतरीन क्रिकेटर थे।"

वेंकटेश प्रसाद को 7 दिसंबर, 2025 को कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था। प्रसाद ने बतौर अध्यक्ष कर्नाटक में क्रिकेट की संस्कृति को और मजबूत बनाने के लिए कई वादे किए हैं।

वहीं एक अन्य युवा क्रिकेटर ने कहा, "हम सभी वेंकटेश प्रसाद का स्वागत करने के लिए आए हैं। वे भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे। हमें उन्हें खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन हमारे पिताजी ने उन्हें खेलते हुए देखा है, और वे बेहतरीन क्रिकेटर थे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वेंकटेश प्रसाद भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वह 2007 से 2009 तक इस भूमिका में थे। उनके गेंदबाजी कोच रहते ही भारतीय टीम ने 2007 का टी20 विश्व कप जीता था।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें