स्टुअर्ट ब्रॉड ने गज़ब कर डाला, 146 साल के क्रिकेट इतिहास को बदल डाला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पांचवां और आखिरी एशेज टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था और इस मैच को जीतकर इंग्लिश टीम ने उन्हें शानदार विदाई दी। ब्रॉड ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले ली थी लेकिन ये एशेज सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा था मगर उन्होंने इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
अपने आखिरी टेस्ट में ब्रॉड ने 4 विकेट लिए और बल्ले से भी 15 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान वो एक ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए जो 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था। ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी आखिरी गेंद पर बैटिंग करते हुए छक्का लगाया और जब उनके हाथ में गेंद थी तो उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट भी चटका दिया।
इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी खिलाड़ी ने अपने आखिरी टेस्ट की आखिरी गेंद पर छक्का मारा हो और आखिरी गेंद पर विकेट भी लिया हो। ऐसे में ये पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी ने इस कारनामे को अंज़ाम दिया। अगर हाल ही में संपंन्न हुई एशेज सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट चटकाए। ब्रॉड इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने एशेज 2023 में कुल 23 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह से एक ही ओवर में 6 छक्के खाने के बाद जिस तरह से स्टुअर्ट ब्रॉड ने वापसी की वो हर युवा खिलाड़ी के लिए मिसाल है। उस पल के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 से भी ज्यादा विकेट ले जाएंगे लेकिन करीब 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद ब्रॉड ने कुल 167 टेस्ट में 604 विकेट चटकाए। ब्रॉड ने 20 बार एक पारी में पांच विकेट लिए जबकि 28 बार एक पारी में चार विकेट अपने नाम किए। फिलहाल ब्रॉड ने अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया है और अब इंग्लैंड के लिए उनकी रिप्लेसमेंट को तलाशना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।