इंग्लैंड टीम का सबसे सफल गेंदबाज, भारत के खिलाफ भारत में रहा है फेल
4 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNORE)। टीम इंडिया के खिलाफ 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। भारत के खिलाफ होने वाला यह मुकबाला ब्रॉड के करियर का 100वां टेस्ट होगा।
युवराज सिंह है शेर, ड्रग्स लेने वाले आरोप पर इस दिग्गज ने अकांक्षा शर्मा को सुनाई डांट
इसके साथ ही वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। ब्रॉड भारत के खिलाफ चुनी गई इंग्लिश टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं और वही गेंदबाजी विभाग के अगुआ भी होंगे। क्योंकि जेम्स एंडरसन चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।
BREAKING: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के सामने कोहली एंड कंपनी की हो सकती है बोलती बंद
30 वर्षीय ब्रॉड ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 28.48 की औसत से 360 शिकार किए हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन (463) और सर इयान बॉथम (383) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वहीं 121 वन-डे में उन्होंने 178 विकेट और 56 टी20 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं। भारत के खिलाफ भारत में रिकॉर्ड बहुत खराब स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं।
OMG: डेल स्टेन के इस खौफनाक गेंद से बाल - बाल बचे वॉर्नर, पिच पर गिरे
जिसमें उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। इन तीन मुकाबलों में उन्होंने 145.50 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। 2008 में मोहाली टेस्ट के दौरान ब्रॉड ने 134 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं 2012 में भारत दौरे पर वह खाली हाथ ही वापस लौटे थे। वहीं अपने घर में खेलते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 44 विकेट झटके हैं।