Advertisement

युवराज सिंह है शेर, ड्रग्स लेने वाले आरोप पर इस दिग्गज ने अकांक्षा शर्मा को सुनाई डांट

4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पिछले दिनों युवराज सिंह की भाभी अकांक्षा शर्मा ने बिग बॉस शो से बाहर आकर युवराज सिंह के बारे में एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि युवराज भी ड्रग्स का सेवन करते थे।

Advertisement
युवराज सिंह है शेर, ड्रग्स लेने वाले आरोप पर इस दिग्गज ने अकाक्षा शर्मा को लत
युवराज सिंह है शेर, ड्रग्स लेने वाले आरोप पर इस दिग्गज ने अकाक्षा शर्मा को लत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2016 • 12:37 AM

4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पिछले दिनों युवराज सिंह की भाभी अकांक्षा शर्मा ने बिग बॉस शो से बाहर आकर युवराज सिंह के बारे में एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि युवराज भी ड्रग्स का सेवन करते थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2016 • 12:37 AM

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

अकांक्षा के इस विवादित बयान के बाद पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में हड़कंप मच गया था। हालांकि इस मुद्दे पर युवराज ने तो कोई सफाई नहीं दी लेकिन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अकांक्षा को लताड़ते हुए कहा है कि युवराज कभी भी ऐसा नहीं कर सकते हैं। अकांक्षा का यह आरोप सरासर गलत है। युवराज सिंह एक शेर हैं और शेर घास नहीं खाता है।

Trending

मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

इसके अलावा योगराज ने कहा है कि मेरे 4 बच्चे और और चारों बच्चे किसी शेर से कम नहीं हैं। वो ऐसी किसी भी गंदी चीज का इस्तमाल नहीं करते हैं। अकांक्षा का ये सब कहना केवल एक बकवास है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट ?

योगराज ने इसके साथ – साथ युवराज के क्रिकेट करियर के बारे में कहा है कि वो जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करेगा।

BREAKING: कोहली से डरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, इंग्लैंड को दे दी चेतावनी

गौरतलब है कि अकांक्षा शर्मा ने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो मे जाते वक्त ये कहकर हड़कंप मचा दिया था कि युवराज की मां और उनके बेटे जोरावर सिंह मुझे अपने घर में किसी नौकर की तरह रखते थे। मुझे अपने ससुराल में घूटन सी होती थी। 

टीन का घर में रहता है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, प्रधानमंत्री ने गिफ्ट किया नया घर

Advertisement

TAGS
Advertisement