टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा इंग्लैंड क्रिकेट खेलने गए हैं या कुछ और करने

Updated: Mon, Aug 06 2018 22:27 IST
india test team (Google Search)

मुंबई, 6 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने राष्ट्रीय टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम को और अधिक अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे। भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 31 रनों से हरा दिया था। 

इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

गावस्कर ने टीम प्रबंधन के एसेक्स के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच को चार दिन के बजाए तीन दिन का करने पर भी आपत्ति जाहिर की है। पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि टीम ने 14 दिनों के भीतर सिर्फ एक अभ्यास मैच खेला। 

 

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "विराट कोहली एक अनोखी प्रतिभा है। वह 15 दिन की छुट्टी ले सकते हैं और फिर आकर शतक लगा सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन उन्हें और टीम प्रबंधन को समझना पड़ेगा कि दूसरे खिलाड़ियों को अभ्यास की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "सीरीज से पहले और ज्यादा अच्छी तैयारियां होनी चाहिए थीं। आप बाद में चीजों को हल्के में ले सकते हो, लेकिन शुरुआत में बिल्कुल नहीं। भारतीय टीम ने आखिरी वनडे 17 जुलाई को खेला था और इसके बाद सीधे एक अगस्त को टेस्ट खेला।"

गावस्कर ने कहा, "इस बीच में 14 दिन थे और आपने सिर्फ तीन दिन का अभ्यास मैच खेला। आप इंग्लैंड क्यों गए? क्रिकेट खेलने या कुछ और करने? मैं मानता हूं कि उन दिनों टीम ने काफी देर तक अभ्यास किया, लेकिन आप सिर्फ अभ्यास से सब कुछ हासिल नहीं कर सकते। आपको मैच भी खेलने होंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें