गावस्कर ने चुनी एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI, 2 बड़े दिग्गज को नहीं दी जगह

Updated: Thu, Nov 29 2018 11:55 IST
Twitter

29 नवंबर। 6 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट पंडित को उम्मीद है कि इस बार भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हराकर टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाएगी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इसके अलावा पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इस बार में भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खास ऐलान किया है। महान गावस्कर ने एक टीवी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी है।

गावस्कर ने अपने पहले टेस्ट के लिए अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। महान गावस्कर की नजर में पहले टेस्ट में इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए।

इसके साथ - साथ गावस्कर ने दो स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ पहले टेस्ट में भारत को उतरने की सलाह दी है। गावस्कर ने अश्विन और कुलदीप को पहले टेस्ट में शामिल करने की वकालत की है।

ओपनर के तौर पर महान गावस्कर की पसंद मुरली विजय और पृथ्वी शॉ हैं तो वहीं ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए अपनी हामी भरी है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

सुनील गावस्कर के द्वारा पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI►

मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, ऋषभ पंत, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें