गेंद पर सैनिटाइजर लगाना इस इंग्लिश गेंदबाज पर पड़ा भारी, टीम ने किया सस्पेंड
कोरोनावायरस महामारी ने दुनियाभर में क्रिकेट को काफी बदल दिया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बायो-सिक्योर बबल में क्रिकेट खेला जा रहा है। आईसीसी ने सलाइवा के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट इसके आदि भी हो रहे हैं।
लेकिन इंग्लैंड में एक मामला सामने आया है जहां ससेक्स के तेज गेंदबाज मिचेल क्लेडन को क्रिकेट गेंद पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। 37 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज क्लेडन पर आरोप था कि उन्होंने पिछले महीन मिडलसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान गेंद पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था। उस मुकाबले में क्लेडन ने 3 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस मामले में जांच कर रही है।
ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा, “ मिडलसेक्स के खिलाफ हुए हमारे मुकाबले में गेंद पर सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर ईसीबी की जांच की रिर्पोट आने तक मिचेल को सस्पेंड किया जाता है। इस मैके पर हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।”
इसके चलते क्लेडन सर्रे के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम से बाहर हो गए हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्लेडन की रिकॉर्ड अच्छा रहा है। 112 मैचों में 31.90 की औसत से 310 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उन्होंने नौ बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।