आमिर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के सम्भावित टीम में

Updated: Sat, Dec 19 2015 11:46 IST

कराची, 19 दिसम्बर | स्पॉट फिक्सिंग को लेकर प्रतिबंध झेल चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भारत में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की सम्भावित टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को 26 सम्भावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की।

शाहिद अफरीदी टी-20 टीम के कप्तान हैं। आमिर को 2011 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था। इस साल की शुरुआत में आईसीसी ने आमिर की सजा कुछ कम करते हुए उन्हें वापसी का मौका दिया था।

पीसीबी के प्रमुख शहरयार खान ने चयन समिति द्वारा चुने गए सम्भावितों को प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है। आमिर ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "मैं अपने देश के लिए 100 फीसदी प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें