श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी 

Updated: Mon, Oct 23 2017 13:08 IST

23 अक्टूबर,मुंबई (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के बीसीसीआई ने 16 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हुई है। ये दोनों श्रीलंका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। विजय चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सके थे। 

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाने में असफल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। 

वहीं पिछले कुछ महीनों लिमिटेड ओवर टीम से बाहर चल रही रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम शामिल किया है। चाइनामैन कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें      

तेज गेंदबाजी विभाग में उमेंश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा को शामिल किया गया है।  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांचवें तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेला था। 

 

श्रीलंका दौरे का हिस्सा रहे रोहित शर्मा ने अपनी जगह बरकरार रखी है, हालांकि वह श्रीलंका के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे। 

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर को कोलकाता को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 नवंबर तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 2 से 6 दिसंबर तक दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें       

श्रीलंका के लिए खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, रिध्दिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार , ईशांत शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ वॉर्मअप मैच के लिए बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन की टीम

नमन ओझा (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, सी.वी. मिलिंद, आवेश खान, संदीप वॉरियर, रवि किरण
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें