IND vs SA: अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हरा देगी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

14 जनवरी (CRICKETNMORE)। अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 500 से ज्यादा रन का स्कोर बनाना पड़ेगा। 

विदर्भ को रणजी ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले जाफर ने कहा “ हमनें उन्हें आउट कर दिया है और अब हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरुरत है। अगर हम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लेते हैं तो भारत यह सीरीज बराबर कर सकता है।भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

“इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी खेलने का अनुभव है। उन्हें पता है कि क्या करना है, बस क्रीज पर थोड़ा समय बिताने की जरुरत है। इसके बाद ये पिच भारतीय बल्लेबाजों को रास आएगी औऱ खूब रन बनेंगे। 

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 335 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली (85) और हार्दिक पांड्या नाबाद लौटे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें