वेस्टइंडीज ने भारत को दिया डबल झटका, करारी हार के बाद ICC टीम रैकिंग में भी पहुंचाया नुकसान

Updated: Mon, Jul 10 2017 16:43 IST
Team India slip to 5th spot, West Indies rise to 4th in Latest ICC T20 Rankings ()

10 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के हाथों एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को ताजा टी20 इंटरनेशनल टीम रैकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। इस हार के बाद टीम इंडिया के दो पॉइंट कटे और 115 अंकों के साथ टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के 117 पॉइंट हो गए हैं और भारत को हटाकर नंबर 4 पर पहुंच गई है। 

न्यूजीलैंड की टीम नंबर 1 पर बरकरार है। जबकि इंग्लैंड की टीम नंबर और पाकिस्तान तीसरे पायेदान पर है। 

भारत के खिलाफ 62 गेंदों में 125 रन की तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलानें वाले एविन लुइस बल्लेबाजों की रैकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच अब भी टॉप पर काबिज हैं।  अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

गेंदबाजी रैकिंग में वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाद सैम्युल बद्री पांचवें पायेदान पर फिसल गए हैं। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम अभी भी नंबर 1 पर बने हुए हैं। भारतीय युवा गेंदबाद जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन टॉप 10 चार्ट में एंट्री मारी है। 

बता दें कि रविवार (9 जुलाई) को खेले गए एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से मात दी दी थी। आज होगा टीम इंडिया के कोच के नाम का एलान, इसका नाम है सबसे आगे

भारत अपने अगले दौरे के लिए इस महीने के अंत में श्रीलंका जाएगी। जहा उसे तीन टेस्ट, पांच वन डे और एक टी20 इंटरेशनल मैच खेलना है। पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में होगी। 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें