Advertisement
Advertisement
Advertisement

अभी - अभी कोच पद को लेकर सौरव गांगुली का आया बयान, जाने बड़ी खबर

10 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम को नया हेड कोच आज शाम तक मिल जाएगा। इस बात की घोषणा सौरव गांगुली ने की है। आपको बता दें कि आज बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में कोच पद के लिए सभी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 10, 2017 • 16:26 PM
सौरव गागुली, कोच
सौरव गागुली, कोच ()
Advertisement

10 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम को नया हेड कोच आज शाम तक मिल जाएगा। इस बात की घोषणा सौरव गांगुली ने की है। आपको बता दें कि आज बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में कोच पद के लिए सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जा रहा है।

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Trending


क्रिकेट सलाहकार समिती के मेंबर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और लक्ष्मण आज शाम तक भारक को नया कोच दे देगें। आफको बता दें कि कोच की रेस में सबसे प्रबल दावेदार रवि शास्त्री हैं  तो वहीं सहवाग के कोच बननें की संभावना भी थोड़ी सी दिखाई दे रही है।

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

वैसे कोच पद के लिए क्रेग मैकडरमोट, लांस क्लूसनर, राकेश शर्मा, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस का नाम शामिल है। वैसे खबरों की माने तो वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस और टॉम मूडी कोच पद की रेस में सबसे आगे चल रहे है।

लाइव खबर ये है कि लालचंद राजपूत औरप सहवाग का साक्षात्कार हो चुका है। कोच पद के उम्मीदवारों का साक्षात्कार दोपहार 1 बजे से चल रहा है औऱ उम्मीद की जा रही है कि शाम 5.30 बजे के बाद किसी भी पल कोच पद की घोषणा हो जाएगी। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS