बांग्लादेश पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी

Updated: Wed, Aug 03 2016 16:33 IST

3 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश की टीम अगले साल फरवरी माह में टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी। भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश की टीम भारत टेस्ट मैच खेलने आएगी। अगले साल 8 से 12 फरवरी को हैदराबाद में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने अबतक हर देश जो टेस्ट क्रिकेट खेलता हैं वहां जाकर टेस्ट क्रिकेट खेल चुकी है। एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीकी टीम से हुए बाहर

अब जब भारत आकर बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है तो बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक पल होगा। गौरतलब है कि भारत की टीम बांग्लादेश में 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें भारत की टीम को 6 टेस्ट मैचों में जीत मिली है तो 2 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी

इस मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि एक प्रमुख टेस्ट देश होने के नाते हमें इस बात विशेष ध्यान रखना है कि भारत आकर सभी देश को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिले।

आपको बता दें कि भारत की टीम इस साल 12 टेस्ट मैच और खेलना है। इस साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम भी भारत आकर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस अवसर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन काफी खुश हैं और बांग्लादेश क्रिकेट को बधाई देने का काम किया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें