आईसीसी की वित्तीय एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति में ठाकुर

Updated: Sat, Oct 15 2016 23:15 IST

केपटाउन, 15 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ शांति संबंध बनाए रखने के अपने प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने शनिवार को बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उसकी वित्तीय एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति (एफ एंड सीए) का हिस्सा बनाया है। आईसीसी ने शनिवार को अपनी बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की। 

BREAKING: पहले वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में इस दिग्गज की वापसी, प्लेइंग इलेवन में खेलेगें

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय करने वाली उप समितियों में से एक वित्तीय एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति राजस्व से संबंधित सभी पहलुओं पर नजर रखती है।

 BREAKING: धोनी ने बताया कब मिलेगी कोहली को वन डे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी..

बीसीसीआई ने आईसीसी की वित्तीय एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति में किसी भी भारतीय प्रतिनिधि के शामिल न होने पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद यह बदलाव किया गया। भारत के शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन हैं। 

खुलासा: पहले वनडे में धोनी करेंगे कोहली के साथ ऐसा, खुद करेगें पहले बल्लेबाजी

सूत्रों के अनुसार, किसी नियम के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर स्वयं ही आईसीसी की वित्तीय एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के सदस्य बन गए। गौरतलब है कि ठाकुर आईसीसी की विकास समिति के चेयरमैन हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें