10 सितंबर। 5वें टेस्ट के चौथे दिन चायकाल कर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 364 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से भारत पर अब इंग्लैंड की टीम ने 404 रन की बढ़त ले ली है। स्कोकार्ड
आपको बता दें कि अपने आखिरी टेस्ट की पारी में एलिस्टर कुक 147 रन पर आउट हुए। कुक युवा गेंदबाज हनुमा विहारी की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
गौरतलब है कि अपनी ऐताहिसिक पारी में कुक ने 286 गेंद का सामना किया। कुक को जब हनुमा विहारी ने आउट किया तो पूरा क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैन्स ने खड़े होकर इस महान खिलाड़ी को सम्मान दिया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
यही नहीं भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ियों ने एलिस्टक कुक के पास जाकर उऩको सम्मान देते हुए उनके शानदार करियर के लिए मुकाबरक बाद देते हुए हाथ मिलाने की परंपरा अदा की। सबसे पहले खुद कोहली ने एलिस्टर कुक से हाथ मिलाते हुए उन्हें उनके करियर के लिए बधाई दी।