एबी डी विलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, स्टीव स्मिथ को मिली सजा पर दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद से छेड़खानी के मामले में आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। डी विलियर्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के उस समय के कप्तान स्टीव स्मिथ को ज्यादा कठोर सजा मिली है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेल रहे डी विलियर्स ने गार्डियन को दिए इंटरव्यू में कहा, “इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया। हां यह एक गंभीर मुद्दा है लेकिन इसे अलग की स्तर पर ले जाया गया। जिससे इन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत तौर पर बड़ा नुकसानदायक रही है और मैं उनके लिए बुरा महसूस कर रहा हूं, खासकर स्टीव स्मिथ के लिए। उसे बहुत कड़ी सजा दी गई है। 

डी विलियर्स ने आगे कहा,“गलत चीज गलत है। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी गेंद से रिवर्स स्विंग पाने के लिए नया तरीका निकाल रहे थे लेकिन आपको नियमों के तहत रहना चाहिए। सैंडपेपर, मुझे नहीं पता। मेरे बैग में भी सैंडपेपर है लेकिन मैं उसका इस्तेमाल अपना बैट साफ करने के लिए करता हूं।’’

डी विलियर्स ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली गई इस टेस्ट सीरीज को अपने करियर की बेहतरीन सीरीज में से एक बताया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें