जोंटी रोड्स ने कहा,वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को खल रही है इन 2 दिग्गजों की कमी

Updated: Tue, Jun 04 2019 08:09 IST
South Africa Cricket Team (Google Search)

नई दिल्ली, 4 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दो हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम अब प्रशंसकों के निशाने पर आई गई है। साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से और दूसरे मैच में बांग्लादेश के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 

प्रशंसकों का कहना है कि साउथ अफ्रीका को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स और चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कमी खल रही है। 

लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स ने प्रशंसकों की बातों को खारिज करते हुए कहा कि यह वह समय है जब साउथ अफ्रीका को यह समझना चाहिए कि डीविलियर्स अब संन्यास ले चुके हैं और अब वह चयन के लिए उपलब्ध नही होंगे। 

 

रविवार की हार के बाद एक प्रशंसक ने ट्विटर पर रोड्स से कहा, "आप की टीम (साउथ अफ्रीका) को डी विलियर्स और स्टेन की कमी खल रही है।" 

रोड्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, "पूरी टीम दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती। अब कोई और डीविलियर्स नहीं है। बल्लेबाज आते हैं, जाते हैं। शीर्षक्रम में कई बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।" 

दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार रहने वाले रोड्स का मानना है कि साउथ अफ्रीका टीम टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में जोरदार वापसी करेगी। 

उन्होंने कहा, "कई सारे लोग ऐसा ही कह रहे हैं। यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। साउथ अफ्रीकी प्रशंसक होने के नाते हमें धर्य रखना होगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें