'रोहित ने सचिन जितनी मुश्किल प्रैक्टिस नहीं की और उनके पास बेस्ट तकनीक भी नहीं है'

Updated: Sun, Sep 15 2024 12:37 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस के पूर्व फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। रोड्स ने खुलासा किया कि रोहित ने नेट्स में महान सचिन तेंदुलकर की तरह कभी कड़ी प्रैक्टिस नहीं की और ना तो उनकी तकनीक उतनी अच्छी है।

रोहित शर्मा ने 2013 से लेकर 2023 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व किया और फ्रैंचाइज़ी के लिए पांच खिताब जीते। हिटमैन ने सभी प्रारूपों में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है। इस दौरान एक समय ऐसा भी रहा जब जोन्टी रोड्स मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच थे और उन्होंने रोहित को करीब से देखा।

रोड्स ने एलीना डिसेक्ट्स के पॉडकास्ट पर कहा, "वो नहीं बदला है और ये बहुत हास्यास्पद है। मुंबई इंडियंस के साथ अपने जुड़ाव के दौरान, मैंने रोहित को नेट्स में कुछ थ्रो-डाउन लेते या शैडो-बैटिंग करते देखा। रोहित ने सचिन तेंदुलकर की तरह कड़ी प्रैक्टिस नहीं की और मुझे लगता है कि उनके पास सबसे अच्छी तकनीक भी नहीं है। उन्हें अक्सर क्रीज में अपने पैर नहीं हिलाने के लिए फटकार लगाई जाती है, लेकिन वो बहुत शांत रहते हैं और उनके हाथों का प्रवाह उन्हें रन बनाने में मदद करता है। ये देखना बहुत अच्छा है कि वो इतने सालों में भी एक जैसा ही रहा है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर रोड्स की बात करें तो फिलहाल वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ काम कर रहे हैं। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेंगे, जो 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगी। रोहित की टीम इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल की रेस में बनी हुई है ऐसे में अगर वो बांग्लादेश को 2-0 से हरा देते हैं तो लगभग वो फाइनल की तरफ अपना एक कदम बढ़ा देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें