विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में इन 7 युवा खिलाड़ियों ने किया कमाल, क्या किसी को भी मिलेगा टी-20 टीम में मौका !

Updated: Thu, Oct 24 2019 12:55 IST
विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में इन 5 युवा खिलाड़ियों ने किया कमाल, क्या किसी को भी मिलेगा टी-20 टीम में म (twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है। हर किसी की नजर इस बात पर लगी है कि क्या कोई युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या चयनकप्ताओं का ध्यान ये युवा खिलाड़ी अपनी ओर खींच पाए हैं या नहीं।

 

बाबा अपराजित ( तमिलनाडु)
तमिलनाडु के लिए खेलते हुए बाबा अपराजित ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में कुल 532 रन बनाए जिसमें औसत 66.50 का रहा। स्ट्राइक रेट की बात करें तो बाबा अपराजित ने 80 के स्ट्राइक के साथ रन बनाए। वहीं इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक जमाने में सफल रहे।

 

 संजू सैमसन (केरल)
केरल के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने 410 रन विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में जड़े हैं। इस दौरान उनका औसत 58.57 का रहा है तो वहीं स्ट्राइक रेट 125.50 का रहा। विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में संजू सैमसन ने एक दोहरा शतक के अलावा एक अर्धशतक जमाने में सफल रहे।

 

शिवम दुबे (मुंबई)
विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में मुंबई के लिए खेलते हुए शिवम दुबे ने 88.50 के औसत के साथ बल्लेबाजी की और एक सक्षम ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है। वैसे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को मौका मिलेगा।

 

यशस्वी जायसवाल (मुंबई)
विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जमाने का कमाल किया। दोहरा शतक जमाकर यशस्वी जायसवाल ने खुद के नाम को चयनकर्ताओं के सामने लाकर खड़ा कर दिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने 564 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 112.80 का रहा। तो वहीं दूसरी ओर स्ट्राइक रेट 104.05 का रहा है। 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।

 

देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक)
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल  ने कर्नाटक के लिए शानदार बल्लेबाजी की। पूरे सीजन में देवदत्त पडिक्कल  ने 598 रन बनाए जिसमें उनका औसत 74.75 का रहा। जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक जमाने में सफल रहे।

 

रोश कलारिया (गुजरात)
विजय हजारे ट्रॉफी में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर गुजरात के रोश कलारिया ने गजब की गेंदबाजी की है। रोश कलारिया ने 21 विकेट इस पूरे सीजन में चटकाने में सफलता पाई है।

 

विष्णु विनोद (केरल)
केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले विष्णु विनोद ने बतौर ओपनर कमाल कर दिखाया। इस सीजन में विष्णु विनोद ने पूरे 508 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

इन युवा खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से अपने नाम का परचम लहरा तो दिया है लेकिन इनमें से किसी ने भी चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। टी-20 सीरीज के ऐलान के साथ ही इस बात का भी खुलासा हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें