IPL 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित फेलिसिटेशन समारोह में जश्न, भावनाएं और गर्व, सब एक साथ देखने को मिला। टीम इंडिया और RCB के दिग्गज विराट कोहली ने युवा कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की और उन्हें फ्रेंचाइज़ी का भविष्य बताया।

Advertisement

IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का जश्न बुधवार 4 जून को अपने घरेलू मैदान पर भी जारी रहा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों फैन्स की मौजूदगी में फायरवर्क्स और तालियों के बीच में।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने स्टेज पर आकर रजत पाटीदार को लेकर बेहद इमोशनल अंदाज में कहा, “जब हमने इस सीज़न की शुरुआत की थी और अपने नए कप्तान को लेकर ‘अनबॉक्सिंग’ की थी, तब मैंने आप सबसे कहा था कि इस खिलाड़ी को पूरा समर्थन देना... और देखिए, आज वही कप्तान हमें ट्रॉफी दिला गया।”

कोहली ने आगे कहा, “मैंने साफ कहा था कि यह लड़का लंबे समय तक हमारी टीम का नेतृत्व करेगा। आज गर्व से कह रहा हूँ– प्लीज़ स्वागत कीजिए हमारे कप्तान रजत पाटीदार का।” कोहली के इन शब्दों पर पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इसके बाद जैसे ही पाटीदार हाथ में ट्रॉफी लेकर टनल से बाहर आए, हर तरफ ‘RCB... RCB’ के नारों से माहौल लाल रंग में डूब गया। फैंस की आंखों में खुशी के आंसू थे और दिलों में गर्व।

18 साल के इंतज़ार के बाद यह जीत RCB फैन्स और टीम दोनों के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है। पाटीदार का कप्तानी में पहला ही सीज़न और ट्रॉफी जीत इस पर कोहली का इतना भरोसा भी अपने आप में खास है। इस समारोह ने RCB के इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ दिया है, एक ऐसा चैप्टर जिसमें एक युवा कप्तान, एक महान खिलाड़ी की सराहना, और हजारों फैंस की उम्मीदें शामिल हैं।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार