NZ vs BAN ODI: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन नहीं हैं टीम का हिस्सा
NZ vs BAN ODI Series: न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश (NZ vs BAN) के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्य स्क्वाड की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड टीम ने अपने बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया है वहीं 2 कीवी खिलाड़ी, ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन और तेज गेंदबाज़ विल ओरूर्के को मेडन कॉलअप मिला है।
वनडे सीरीज में टॉम लैथम न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करने वाले हैं। कीवी टीम मैनेजमेंट ने बांग्लादेश वनडे सीरीज पर केन विलियमसन, टिम साउदी, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉनवे को आराम देने का फैसला किया है। ये भी जान लीजिए कि ईश सोढ़ी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वो सिर्फ सीरीज का पहला ही मुकाबला खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम बीते समय में अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी परेशान नजर आई है। टीम के तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, बेन लिस्टर, हेनरी शिप्ली चोटिल हैं, जिस वजह से वो इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भी न्यूजीलैंड की टीम को अपने खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
ये भी जान लीजिए कि फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से पीछे है।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक (सिर्फ दूसरा और तीसरा वनडे), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोलस, विल ओरूर्के, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी (सिर्फ पहला वनडे) और विल यंग