वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय

Updated: Fri, Feb 12 2021 17:33 IST
Pic Credit- Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत साल 2019 के अगस्त में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए एशेज सीरीज के साथ हुई थी। इसका फाइनल मुकाबला साल 2021 के जून महीनें में लॉर्डस के इतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

साल 2019 के दूसरे सत्र में शुरू होने के बाद पूरी दुनिया में कोरोना का साया बढ़ गया लेकिन इसके बावजूद इससे जुड़े मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में लगातार होते रहे और खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लगातार इस खेल को रोचक बनाए रखा।
आज एक नजर डालते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक खेले गए सभी मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों के नाम को।

1) मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने जब से टीम में कदम रखा है तब से उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए है। लाबुशेन जिनको सभी एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मानते हैं, उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 13 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 1675 रन दर्ज है। इस दौरान इनके बल्ले से कुल 5 शतक और 9 अर्धशतक आए है, इसके अलावा इनका उच्चतम स्कोर 215 रनों का रहा है।

2) जो रूट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सीरीज में 17 मैच खेले हैं जिसकी 31 पारियों में उनके बल्ले से कुल 1550 रन निकलें है। इस दौरान रूट ने 3 शतक और 8 अर्धशतक जमाए और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 रनों का रहा है।

 

3) स्टीव स्मिथ

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम मौजूद है। स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 13 मैचों में कुल 1341 रन बनाए है। इस दौरान इस बल्लेबाज के बल्ले से 4 शतक और 7 दोहरे शतक निकलें है और इनका उच्चतम स्कोर 211 रनों का रहा है।

4) बेन स्टोक्स

मौजूदा क्रिकेट के दौर में इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने में पिछे नहीं है। इस सीरीज में स्टोक्स ने कुल 1220 रन बनाए है और इनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकलें है। इस दौरान स्टोक्स का उच्चतम स्कोर 176 रनों का रहा है।

5) अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारत के बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नंबर आता है। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 14 मुकाबलें खेले हैं जिसमें इस बल्लेबाज के नाम कुल 984 रन दर्ज है। रहाणे ने इस दौरान 3 शतक और 5 अर्घशतक लगाने का कारनामा किया है और इस सीरीज में भारत के इस बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रनों का रहा है।

नोट- ये आंकड़े 10 फरवरी 2021 तक के ही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें