'आप मेरे को मरवाओगे यार', पत्रकार के सवाल पर बोल्ड होते-होते बचे Rohit Sharma; देखें VIDEO
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सावलों के जवाब देने पहुंचे। यहां एक पत्रकार ने हिटमैन की तरह एक ऐसा सवाल डिलीवर किया कि वो बोल्ड होते-होते बचे। अब इसी घटना का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्रिसबेन टेस्ट पूरा होने के साथ ही भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर को समाप्त करते हुए संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ऐसे में एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से सवाल करते हुए पूछा कि आपके साथ के खिलाड़ी (अश्विन, पुजारा और रहाणे) जिनसे आप मैच के दौरान बातचीत करते हुए राय लेते थे, वो एक के करके कम हो रहे हैं, इस पर बतौर कप्तान और एक खिलाड़ी आपकी क्या फीलिंग हैं?
यहां रोहित शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने अपना जवाब देना शुरू किया। हालांकि इसी बीच उन्हें ये याद आया कि मौजूदा समय में सिर्फ अश्विन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया है। बाकी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा खेलने के लिए उपलब्ध हैं, जो कि टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
रोहित शर्मा ने कहा, 'जब आप इतना क्रिकेट साथ खेलते हो और इतनी सारी मेमोरी आपने साथ में शेयर की है और फिर जब आप देखते है कि एक-एक करके ये सारे लड़के टीम में नहीं हैं तो कहीं ना कहीं कमी लगती है। लेकिन अब क्या कर सकते हैं। हम हमेशा दोस्त हैं और रहेंगे। हालांकि टूर पर हम साथ में नहीं होंगे, लेकिन हमारी मुलाकात काफी होती है।'
हिटमैन आगे बोले, 'अंजिक्य मुंबई के हैं तो हम वहां काफी मिलते हैं। पुजारा राजकोट में छिपे रहते हैं। उनसे बहुत मुलाकात नहीं होती, लेकिन कहीं ना कहीं हम भी मिल ही जाते हैं। अश्विन से भी मेरी मुलाकात होती रहेगी।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसी बीच रोहित को याद आया कि रहाणे और पुजारा ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस नहीं किया है। ऐसे में वो आगे बोले, 'अब मैं जब दाएं और बाएं और देखूंगा तो ये लोग नहीं होंगे। वैसे अजिंक्य रहाणे रिटायर नहीं हुए हैं, आप लोग मुझे मरवाओगे। मैं ऐसे बोल रहा हूं जैसे ये तीनों रिटायर हो गए हैं। पुजारा ने भी अपना रिटायरमेंट अनाउंस नहीं किया है। ये लोग सिर्फ अभी यहां नहीं है। पुजारा और रहाणे वापस आ सकते हैं। सिर्फ अश्विन नहीं होंगे।