R. Ashwin के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी ले सकते हैं रिटायरमेंट, इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

Updated: Thu, Dec 19 2024 11:01 IST
Rohit Sharma

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ब्रिसबेन में खेले गए गाबा टेस्ट के बाद अचानक से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो अश्विन की ही तरह जल्द ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट का हिस्सा हैं। दरअसल, पुजारा को टीम इंडिया की मैनेजमेंट ने पूरी तरह अनदेखा करना शुरू कर दिया है। भारत के लिए 103 टेस्ट खेलने वाला ये दिग्गज, साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट ओवल में खेला था। शुभमन गिल की टीम में एंट्री के साथ ही अब पुजारा के लिए जगह नहीं बन रही है। ऐसे में हो सकता है कि वो भी अश्विन की तरह जल्द ही अपने रिटारमेंट की घोषणा कर दें। गौरतलब है कि पुजारा ने देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में लगभग 43 की औसत से 7195 रन बनाए। इसकेे अलावा उन्होंने 5 वनडे भी खेले।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

चेतेश्वर पुजारा के ही साथ खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। गौरतलब है कि रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के दरवाजे खुलते नहीं दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि रहाणे की ही कप्तानी में साल 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा रहाणे के नाम 85 टेस्ट की 144 इनिंग में 5077 रन दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद भी साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट के बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। टेस्ट के बाद रहाणे ने 90 वनडे और 20 टी20 भी खेले।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसकी बड़ी वजह उनकी मौजूदा बेहद खराब टेस्ट फॉर्म है। 37 वर्षीय हिटमैन अपने टेस्ट करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछली 13 इनिंग सिर्फ एक ही अर्धशतक बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा BGT सीरीज में उनके बैट से सिर्फ 11, 3, 6, और 10 रनों की इनिंग आई है। ऐसे में ये साफ है कि अगर वो खुद में सुधार नहीं कर पाते तो अश्विन की ही तरह जल्द ही टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। टी20 फॉर्मेट में हिटमैन पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि वो अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोक्स करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें