टॉप-5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup के एक मैच में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, क्रिस गेल नहीं हैं नंबर-1
Top 5 Batters with most sixes in an World Cup Inning: आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाज खूब रन बनाएंगे ऐसे में यह तय है कि क्रिकेट फैंस को काफी सारे चौके-छ्क्के देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन इससे पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
5. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting): ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग इस खास लिस्ट का भी हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में पोंटिंग ने कई मुकाबले खेले, लेकिन साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उनके बैट से निकली 140 रनों की तूफानी पारी को आखिरी कौन ही भूला सकता है। इस मैच में पोंटिंग ने 121 गेंदों पर 115.70 की स्ट्राइक रेट से 140 रन ठोके थे जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छ्क्के जड़े थे।
4. डेविड मिलर (David Miller): किलर मिलर के नाम से जाने-जाने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भी वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छ्क्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। मिलर ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 92 गेंदों पर 138 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसके दौरान उनके बैट से 7 चौके और 9 मॉन्स्टर छक्के देखने को मिले थे।
3. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill): विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले मार्टिन गप्टिल इस खास रिकॉर्ड की लिस्ट का हिस्सा ना हों ऐसा हो ही नहीं सकता। मार्टिन गप्टिल ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यादगार 237 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनके बैट से 24 करारे चौके और 11 बड़े छक्के देखने को मिले थे। इस मैच में गप्टिल का स्ट्राइक रेट 145.39 का रहा था जो कि उनकी काबिलियत का दर्शाता है।
2. क्रिस गेल (Chris Gayle): वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने-जाने वाले क्रिस गेल के बिना यह रिकॉर्ड लिस्ट अधूरी है। गेल दुनियाभर में अपने मॉन्स्टर छक्के मारने की कला के लिए ही जाने जाते हैं और वर्ल्ड कप में भी ऐसा कई बार देखने को मिला। साल 2015 में जब गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक (215 रन) ठोका था तब भी गेल के बैट से 16 छक्के देखने को मिले थे, जो कि आज भी वर्ल्ड कप की एक इनिंग में किसी भी दूसरे बल्लेबाज की तुलना में मारे गए सबसे ज्यादा छक्कों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
Also Read: Live Score
1. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan): इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन जिनकी लीडरशिप में इंग्लैंड पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप में विश्व विजेता बना वह इस लिस्ट के टॉप पर मौजूद हैं। यानी इयोन मोर्गन ही वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास की एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। साल 2019 वर्ल्ड कप में मोर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के ठोककर यह कारनामा किया था। इस मैच में इंग्लिश कप्तान ने 208.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके महज 71 गेंदों पर 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी।