डेब्यू T20I मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले टॉप 5 गेंदबाज, सभी नाम चौंकाने वाले

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

टी- 20 क्रिकेट हमेशा से बल्लेबाजों का खेल कहा गया है लेकिन पिछले कुछ समय से गेंदबाजों ने जो कमाल टी- 20 क्रिकेट में कर दिखाया है वो कमाल की बात है।

ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने डेब्यू टी- 20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और बेस्ट परफॉर्मेंस करने में सफलता पाई है।

 

एलियास सनी (बांग्लादेश) :- बांग्लादेश के एलियास सनी ने  साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। 

अपने डेब्यू मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 1  मेडन ओवर करते हुए 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए और टी-20 इंटरनेशनल में अपने नाम बेहतरीन गेंदबाजी का  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 3.25 की इकॉनमी के साथ एलियास सनी ने गेंदबाजी करी थी।

 

बरिंदर सरन- भारत के बांये हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने साल 2016 में अपना पहला T20I मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली और पहले ही मैच में 4 ओवरों  में 2.50  इकॉनमी से मात्र 10 रन देते हुए 4 विकेट चटाकए और अपनी टीम को जीत में शानदार भूमिका निभाई।

 

अजंता मेंडिस:- श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर मेंडिस ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2008 में T20I डेब्यू किया था और 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। इस दौरान अजंता मेंडिस ने केवल 15 रन खर्च किए थे और केवल 3. 75 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करी थी।

 

देवेंद्र बिशू :- वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशू ने पाकिस्तान में खिलाफ साल 2011 में टी- 20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अपने पहली ही मैच में देवेंद्र बिशू ने गजब की गेंदबाजी की और 4. 25 की इकॉनमी के साथ 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

 

हरवीर बैडवान:  कनाडा के मध्यम गति तेज गेंदबाज हरवीर बैडवान ने साल 2008 में नैदरलैंड के खिलाफ T20I में डेब्यू किया था। अपने पहली ही मैच में हरवीर बैडवान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इस दौरान हरवीर बैडवान का इकोनॉमी केवल 4.75 का रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें