T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई टॉप 5 सबसे बड़ी पारियां

Updated: Tue, Aug 14 2018 19:29 IST
Top 5 biggest innings played by Indian batsmen in T20 International cricket (Google Search)

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना आसान नहीं होता। इसलिए 2005 से अब तक कुल 35 शतक ही लगे हैं। इनमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए टॉप सबसे बड़े स्कोर। 

रोहित शर्मा

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के मैदान पर 12 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 118 रानों की पारी खेली थी। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

केएल राहुल

भारत के उभरते हुए बल्लेबाज केएळ राहुल ने 27 अगस्त साल 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से लोडरहिल के मैदान पर 51 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए थे।

 

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे पायदम पर भी रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं। रोहित ने 2 अक्टूबर साल 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर 66 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। इस पारी के दौरान रोहित ने 12 चौके और 5 छक्के जमाए।

 

केएल राहुल 

केएल राहुल ने इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए मैनचेस्टर के मैदान इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके 5 छक्के लगाए।

 

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने भारत के तरफ से इंटरनेशनल टी20 में पहला शतक जड़ा हैं। रैना ने 2 मई साल 2010 को ग्रॉस इस्लेट के मैदान पर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 60 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। पारी के दैरान रैना ने 9 चौके और 5 शानदार छक्के जमाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें