टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन

Updated: Sun, Jul 23 2017 11:54 IST

भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के अंत से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गाले में खेला जाएगा। जिसमें ICC रैंकिंग की नंबर 1 टेस्ट टीम इंडिया और श्रीलंका की युवा टीम एक मजबूत शुरूआत करना चाहेगी । आइए आपको बताते हैं श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में। 

सचिन तेंदुलकर: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचो मे 36 पारियों में 60.45 की औसत से 1995 रन बनाए है । जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 203 रन रहा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं । भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

 

 

 

राहुल द्रविड: टीम इंडिया की दीवार कहे जानें वाले राहुल द्रविड ने श्रीलंका के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में 48.64 की औसत से 1508 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं, इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 177 रन रहा है। श्रीलंका दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर

 

 

 

वीरेंद्र सहवाग: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 72.88 की औसत से 1239 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 293 रन रहा है। 

 

मोहम्मद अजहरुद्दीन: कलाई के जादूगर के नाम से मशहूर अजहर ने श्रीलंका के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 55.22 की औसत से 1215 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंन 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़े है। श्रीलंका के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 199 रहा है। 

 

सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 46.26 कि औसत से 1064 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 173 रहा और उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं ।


(दीपक महेश्वरी)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें