Advertisement

श्रीलंका दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर

दुबई, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। वह भारत के रविचंद्रन अश्विन को इस स्थान से बेदखल कर यहां

Advertisement
Rangana Herath Pips Ravichandran Ashwin to become 2nd ranked Test bowler
Rangana Herath Pips Ravichandran Ashwin to become 2nd ranked Test bowler ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2017 • 10:01 AM

दुबई, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। वह भारत के रविचंद्रन अश्विन को इस स्थान से बेदखल कर यहां पहुंचे हैं। अश्विन एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2017 • 10:01 AM

आईसीसी के बयान के मुताबिक, हेराथ को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का फायदा मिला है। वहीं इसी मैच में शानदार प्रदर्शन कर नौ विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रेमर ने रैंकिंग में 20 स्थानों की छलांक के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। 

Trending

क्रेमर 53वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्रैंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। उन्हें रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है। 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा भी एक स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को भी 12 स्थान का फायदा हुआ है। वह 26वें स्थान पर आ गए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ 78 और 87 रनों की पारियां खेलने वाले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 मे प्रवेश कर लिया है। वह छह स्थान की छलांग के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने अपना चौथा और पांचवां स्थान कायम रखा है। लोकेश राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 10वें स्थान पर आ गए हैं।

टीम इंडिया के छोटे धोनी ने बताया इसलिए सबको पसंद हैं हेड कोच रवि शास्त्री

Advertisement

TAGS
Advertisement