साल 2019 रहा क्रिकेट के लिए बेमिसाल, 7 ख़बरें रही सबसे ज्यादा सुर्खियों में
साल 2019 क्रिकेट के लिए शानदार रहा। दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने से लेकर भारत के डे-नाइट टेस्ट मैच तक, इस साल कई चीजें देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं 2019 में क्रिकेट में क्या रहा खास।
इंग्लैंड ने जीता पहला वर्ल्ड कप
एतेहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर तक गया। लेकिन सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर होने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री मारने के चलते विजेता घोषित कर दिया गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी खेलभावना से हर किसी का दिल जीता था
मुंबई इंडिया ने चौथी बार जीता आईपीएल खिताब
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने रोमांचक फाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। मुंबई टूर्नामेंट के इतिहास की अकेली टीम बनी, जिसने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
शाकिब पर 2 साल का बैन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसील (आईसीसी) ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लगा दिया। भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार करने के बाद शाकिब के खिलाफ आईसीसी ने ये फैसला लिया।
एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी। वह 29 अक्टूबर 2020 के बाद से फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेटर पर बैन
आईसीसी ने जुलाई 2019 में जिम्बाब्वे क्रिकेट पर बैन लगा दिया था। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप होने के चलते आईसीसी ने ये फैसला लिया था। आईसीसी बोर्ड द्वारा रखी गई शर्तो को पूरा करने के बाद अक्टूबर 2019 में इस बैन को हटा लिया गया।
जिम्बाब्वे अब अगले साल जनवरी में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेगी। साथ ही आईसीसी सुपर लीग-2020 में भी खेलेगी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत
1 अगस्त 2019 को एशेज सीरीज की शुरूआत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरूआत होगी। इसमें से हर टीम बाकी 8 टीमों में से 6 टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और फाइनल मुकाबला जून 2021 में एतेहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
साल 2019 की समाप्ति पर भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में 360 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट
आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 भारतीय क्रिकेट टीम ने गुलाबी गेंद से अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया एतेहासिक मुकाबला तीन दिन ही चला, जिसमें भारत ने पारी और 46 रन से शानदार जीत हासिल की।
कॉनकशन का नियम
क्रिकेट को सुरक्षित बनाने की कवायद में आईसीसी इस साल एक नया नियम लेकर आई। कॉनकशन का नियम, जिसमें अगर खेल के दौरान किसी खिलाड़ी के सिर पर गेंद लगती है और वो असहज महसूस करता है तो उसकी जगह सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।