T20 के बाद अब मचेगा T10 लीग का धमाल, वीरेंद्र सहवाग समेत दुनिया के बड़े क्रिकेटर लेंगे हिस्सा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Top international stars to descend on Sharjah for T10 Cricket League ()

17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। T20 के बाद अब T10 यानी 10-10 ओवरों के क्रिकेट का रोमांच शुरु होने वाला है। 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली इस लीग में दुनियाभर के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। 

इस लीग में 10-10 ओवर्स के ये मैच करीब 90 मिनट तक चलेंगे। इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन में कुल 6 टीमें पंजाबी लीजेंड्स, पखटून्स, मराठा अरेबियन्स, बांग्ला टाइगर्स, कोलंबो लायन्स और केरला किंग्स हिस्सा लेंगी। इन टीमों में इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की मौजूदा टीम के कई बड़े खिलाड़ी खेलेंगे। भारत की तरफ से पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लीग में खेलेंगे। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

आइए डालते हैं एक नजर टी10 लीग की टीमों और खिलाड़ियों पर

 

मराठा अरेबियन्स: वीरेंद्र सहवाग, साइमन अनवर, एलेक्स हेल्स, लेंडल सिमंस, रिले रोसॉउ, रॉस व्हाईटली, इमाद वसीम, रॉयलफ वैन डर मर्व, जहूरर खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद सामी, हार्डस विल्जोएन, वेन पार्नेल, कुमार संगकारा, कामरान अकमल।

टीम श्रीलंका क्रिकेट: लाहिरू थिरिमाने, दिलशान मुनावीरा, किथुरुवान विथानगे, दिनेश चांदीमल, एंजेलो जयसिंगे, थिसारा परेरा, निपुण करुनानायके, एंजेलो परेरा, शेहान जयसूर्या, अलंकार अशांका, वानिदु हसरंगा, कसुन मदुशका, दुश्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, जेफरी वांडर्स।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

पंजाबी लीजेंड्स: शोएब मलिक, उमर अकमल, मिस्बाह उल हक, कार्लोस ब्राथवेट, फहीम अशरफ, अब्दुल रजाक, शफीफ असदल्लाह, हसन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रंगाना हेराथ, दौलत ज़ारदान, उस्माना मीर, गुलाम शबबर, ल्यूक रॉन्की।

 

केरला किंग्स: इयोन मॉर्गन, रयान टेन डोशेट, बाबर हयात, रोहन मुस्तफा, काइरोन पोलार्ड, शाकिब अल हसन, पॉल स्टर्लिंग, इमरान हैदर, सोहेल तनवीर, लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, सैमुएल बद्री, रायाद एम्रिट, चाडविक वाल्टन, निकोलस पूरन।

बांग्ला टाइगर्स: रमीज शाहजाद, डैरेन सैमी, डैरेन ब्रावो, मोहम्मद नवाज, रोवमान पावेल, सुनील नारायण, रयान मैकलेरन, मोहम्मद नाविद, मुस्ताफिजुर रहमान, रुमान रईस, हसन खान, अनवर अली, सरफराज अहमद, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर।

पखटून्स: फखर ज़मान, तमीम इकबाल, ड्वेन स्मिथ, अहमद शहजाद, नजीबुल्लाह जारदान, शाहिद अफरीदी, अमजब जावेद, मोहम्मद नबी, लिआम डाउसन, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, उमर गुल, शाहीन अफरीदी, सकलेन हैदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें