ट्राई सीरीज में जीत दूसरी टीमों के लिये खतरे की घंटी : डेविड वॉर्नर

Updated: Tue, Feb 10 2015 12:55 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 04 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि हाल ही में ट्राई सीरीज में उनकी जीत दूसरी टीमों के लिये खतरे की घंटी है। वॉर्नर ने कहा ,‘‘ हम आत्ममुग्ध नहीं हो सकते लेकिन हमें खुद को लगातार यह विश्वास दिलाना होगा। ट्राई सीरीज में मिली जीत से दूसरी टीमों को पता चल ही गया होगा कि हम सिर्फ जीतने के लिये खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है।

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा,‘‘ लोगों को लगता है कि हम पर अपेक्षाओं का भारी दबाव है लेकिन हमें ऐसा नहीं लगता। हम इसे दूसरे मैच की तरह ले रहे हैं और हर मैच जीतने के लिये खेलेंगे।’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज में एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी।

वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने 1992 विश्व कप खेल चुके ज्यौफ मार्श और क्रेग मैकडरमट से अपनी धरती पर खेलने की अपेक्षाओं के बारे में सलाह ली है।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें