फिर World Cup में फ्लॉप हुए टेम्बा बावुमा, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मज़ाक
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 32वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच बुधवार (1 नवंबर) को पुणे में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर बल्ले के साथ बुरी तरह फेल हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बावुमा एक अच्छी इनिंग नहीं खेल सके जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
पुणे में बावुमा ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 24 रन बनाए। उन्हें बल्लेबाजी करता देख ऐसा लग रहा था मानो आज वह एक अच्छी इनिंग खेलेंगे, लेकिन टीम की इनिंग के 9वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बावुमा को फंसा लिया और इस ओवर की तीसरी गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई।
बावुमा के आउट होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कोई उनके आउट होने पर उन्हें फ्री का विकेट बता रहा है तो कोई उनके कप्तान होने पर सवाल कर रहा है। एक शख्स ने तो यह तक कहा कि अगर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप जीतना है तो उन्हें बावुमा को टीम से बाहर करना होगा।
आपको बता दें कि बावुमा की ट्रोलिंग इसलिए हो रही है क्योंकि विश्व कप 2023 में उनके आंकड़ें बिल्कुल भी अच्छे नहीं है। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 मैच में बैटिंग कर चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने महज 22.20 की औसत से कुल 111 रन बनाए हैं। यही वजह है फैंस का गुस्सा उन पर फूटा है।
New Zealand : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी
Also Read: Live Score
South Africa : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा